एचटेट परीक्षा : दूसरे दिन भी बरसात से परीक्षार्थी हुए परेशान, परीक्षा केन्द्रों के बाहर भरा पानी
फतेहाबाद। बस स्टैण्ड पर परीक्षार्थियों के लिए खड़ी पुलिस बस।


फतेहाबाद। पुलिस गाड़ी से उतरकर परीक्षा केन्द्र जाती युवती।


फतेहाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के दूसरे दिन गुरूवार को भी परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फतेहाबाद में गुरूवार सुबह से ही बरसात हो रही है। बरसात के कारण शहर की सडक़ों पर कई-कई फुट तक पानी भर गया है। अनेक परीक्षा केन्द्रों के बाहर भी जलभराव होने से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने पर काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा। हालांकि प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। बता दें कि जिले में एचटेट परीक्षा के लिए कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीन शिफ्टों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 12513 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बुधवार को सांयकालीन सत्र में हुई लेवल-3 पीजीटी परीक्षा में कुल 3778 अभ्यर्थियों में से 3385 उपस्थित रहे जबकि 393 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए थे। गुरूवार को लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा सुबहकालीन सत्र में सुबह 10 बजे से शुरू हुई। उधर, फतेहाबाद पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए एक परीक्षार्थी छात्रा को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया। जानकारी के अनुसार दलजीत कौर नामक छात्रा एचटेट परीक्षा देने के लिए फतेहाबाद बस स्टैंड पर पहुंची, लेकिन किसी कारणवश देरी हो गई। परीक्षा शुरू होने में मात्र 10 मिनट शेष थे और छात्रा समय पर स्कूल पहुंच पाने की उम्मीद लगभग छोड़ चुकी थी। वह निराश होकर वापसी की तैयारी में थी और अत्यंत परेशान हालत में खड़ी थी। उसी समय ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने स्थिति को भांपते हुए सेना लिपिक सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार को सूचना दी, जो उस समय बस अड्डे पर ही मौजूद थे। संदीप कुमार ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए छात्रा से बातचीत की और उसकी परेशानी को समझा। तत्परता दिखाते हुए उन्होंने छात्रा को मात्र 8 मिनट में सेंट जोसेफ स्कूल, बीघड़ रोड, फतेहाबाद पहुंचाया, जहाँ वह समय रहते परीक्षा में सम्मिलित हो सकी। इसी तरह जिला पुलिस के सुरक्षा प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान एवं सेना लिपिक सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार एचटेट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस ड्यूटी का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के पास पैदल जा रहे परीक्षार्थी रोहित शर्मा को देखकर उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाया और बिना देर किए एमएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचाया। ऐसे ही तेज बारिश के चलते बस अड्डा फतेहाबाद पर खड़ी एक छात्रा देव पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद स्थित अपने परीक्षा केंद्र तक समय पर नहीं पहुंच पा रही थी। जब यह जानकारी फतेहाबाद पुलिस को मिली, तो पुलिस ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए अपनी टीम भेजी और छात्रा को सुरक्षित एवं समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा