Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 31 जुलाई (हि.स.)। ग्वालियर शहर में अतिवर्षा के कारण हबीबपुरा गाँव डूब क्षेत्र में आने के कारण गुरुवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने ग्रामवासियों को सुरक्षित निकाला। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल सिंह के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं एनडीआरएफ के दल ने ग्रामवासियों को डूब क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि गोला का मंदिर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र से लगे हुए ग्राम हबीबपुरा में पानी भर जाने के कारण लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य किया गया है। इसके साथ उनका सामान भी सुरक्षित निकाला गया है। प्रशासन के माध्यम से आरएनएस कॉलेज भाटखेड़ी में एक राहत कैम्प भी प्रारंभ किया गया है। यहाँ पर लोगों के ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर