Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 31 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मुख्यमंत्री शहरी आधारभूत संरचना के तहत बुधवार की शाम को 1.29 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पोस्ट ऑफिस चौक से स्टेशन चौक होते हुए पटेल चौक तक सड़क चौड़ीकरण,मजबूतीकरण सह नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था।शिलान्यास को लेकर लगे शिलापट्ट पर अपने ही दल के विधायक के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने मोर्चा खोलते हुए इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन करारा दिया।
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री शहरी आधारभूत संरचना के तहत शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री,नगर विकास एवं आवास मंत्री और स्थानीय सांसद का भी नाम विधायक और मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के साथ होना चाहिए।
उन्होंने शिलापट्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा तथा नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र,स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह का नाम शिलापट्ट में नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी के द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आधारभूत संरचना योजना के तहत लगभग 1.29 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क व नाला का शिलान्यास किया,जो स्वागत योग्य है।लेकिन योजना का लगा शिलापट्ट प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।शिलापट्ट लगाने के लिए जिम्मेवार एजेंसी और विभागीय अधिकारी पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर