अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध : मूक बधिर विद्यार्थिायों ने रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन
jodhpur


जोधपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। माता का थान बासनी तंबोलिया स्थित गांधी मूक बधिर छात्रावास में अव्यवस्थाओं के विरोध में छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां रास्ता जाम कर अपनी समस्याओं की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

गांधी मूक बधिर छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि जोधपुर बधिर कल्याण समिति द्वारा गांधी बधिर उच्च माध्यमिक व गांधी बधिर छात्रावास का संचालन किया जा रहा है।

यह संस्था निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान सरकार जयपुर (सामजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग) द्वारा सौ फीसदी अनुदानित है। छात्रावास में लगभग नब्बे मूक बधिर छात्र रहते है। इस छात्रावास में गत चार वर्षों से सुविधा बहुत ही दयनीय है। दो वर्ष पहले भी सुविधा को लेकर विरोध किया था। गत चार वर्षों से स्कूल यूनिफार्म और शूज नहीं मिले है। ना ही साबुन तेल दे रहे है। देते भी है तो नहीं के बराबर दिया जाता है। छात्रावास में दाखिल होते ही एक मैन्यू लगा हुआ है। बिस्कुट और फल का लिखा हुआ है। वह भीं कभी नहीं दिया जाता है।

छात्रावास परिसर में चारों ओर कचरा फेला पड़ा है, आए दिन छात्र बीमार पड़ रहे है। व्यवस्थापक की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रास्ताजाम की सूचना पर पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया। साथ ही छात्रावास में व्यवस्थाएं सुधारने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश