सर्पदंश से 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत
सर्पदंश से 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत


हमीरपुर 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे गुरुवार को मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सरगांव में अपनी दादी के साथ चारपाई पर सो रही 11वीं कक्षा की छात्रा को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सरगांव निवासी खुशबु (16) पुत्री स्व० देवेंद्र सिंह अपनी दादी कुसुमवती के साथ चारपाई पर लेटी हुई थी। तभी उसको जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसपर उसके द्वारा चिल्लाने पर परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसको प्राथमिक उपचार बाद उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहाँ झांसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतका जराखर गांव के एक विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा थी तथा अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। जो कि अपने पीछे मां कल्पना व दादी कुसुमवती के अलावा बड़ी बहन तनू और मनु सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है। मामले में मझगवां थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा