फतेहाबाद: बीजेपी सरकार में व्यापारी वर्ग सुरक्षित : सुनील सिंघी
फतेहाबाद। बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी व उपस्थित कार्यकर्ता।


फतेहाबाद। बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी व उपस्थित कार्यकर्ता।


फतेहाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। भाजपा द्वारा गुरूवार को भूना रोड स्थित पार्टी कार्यालय में व्यापारी सम्मेलन एवं एक देश-एक चुनाव को लेकर शपथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अजय गुप्ता व राष्ट्रीय चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल रहे। अध्यक्षता बीजेपी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने की। इस अवसर पर राधाकृष्ण नारंग, भारत भूषण गर्ग, सुरेश मिड्ढ़ा, डॉ. मेहन्द्र मैहता, डॉ. दीपक टांटिया, नरेश तनेजा टीटू, इन्द्र गावड़ी व संजय रेवड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील सिंघी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का व्यापारी वर्ग प्रगतिशील बन रहा है। बीजेपी सरकार में छोटे व बड़े व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करता है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प से सिद्धि के नारे के साथ देश के व्यापारियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। व्यापारियों के लिए हर नीति व योजना का सरलीकरण किया गया। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए गए। 12 लाख रुपये की इनकम तक व्यापारियों को टैक्स मुक्त किया गया। स्टार्टअप और स्किल डवलेपमेंट के लिए 5 से 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। मुद्रा लोन की लिमिट 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक की गई। आज देश में 60 से अधिक इंश्योरेंस कम्पनियां व्यापारियों के हित में काम कर रही हैं। सम्मेलन में अजय गुप्ता व बालकिशन अग्रवाल ने भारत सरकार ने व्यापारियों व युवाओं के लिए ऐसी ऐसी योजनाएं लागू की हैं कि अगर हमें सही जानकारी और मार्गदर्शन मिले तो युवा नौकरियों के पीछे ना भागकर स्किल डवलेपमेंट और मनेजमेंट को समझकर खुद को बिजनेस में स्वरोजगार बना सकता है, इसलिए अपने युवा बच्चों को मेक इन इण्डिया व लोकल फॉर वॉकल के लिए प्रेरित करें। आज अर्थव्यवस्था के मामले में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। 2026 में हमारा भारत देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था कहलाएगा। एक राष्ट्र-एक चुनाव का लाभ देशवासियों को मिलेगाभाजपा नेताओं ने एक राष्ट्र-एक चुनाव के मुद्दे पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज देश कर हर वर्ग एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में है। एक राष्ट्र एक चुनाव का लाभ पूरे देश व देशवासियों को मिलेगा। जन जन की सुरक्षा के साथ राष्ट्र की बड़ी अर्थ व्यवस्था की भी सुरक्षा होगा। जनता का समय और पैसा बचेगा। आज युवा वर्ग बड़े स्तर पर इसके पक्ष में उतर रहा है। इस अवसर पर सभी एक एक राष्ट्र एक चुनाव की शपथ ग्रहण की। जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने आए हुए वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया तथा सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा