Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डिप्टी सीएम ने श्री हरि कल्कि के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का लिया जायजा
संभल, 30 जुलाई (हि.स.)। जनपद संभल के एंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पहुंचकर भगवान श्री हरि कल्कि के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया और गर्भगृह में शिला दान व पूजा-अर्चना की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि संभल का कल्कि मंदिर अयोध्या की तरह दिव्य बनेगा। उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम के प्रयासों की सराहना करते हुए कल्कि धाम को भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का एक दिव्य तीर्थस्थल बनने की बात कही।
संभल कल्कि धाम में आगमन पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को गार्ड ऑफ ऑनर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में उन्होंने विधिपूर्वक पूजा की और गर्भगृह में शीश झुकाकर प्रणाम किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्रों और पुराणों के अनुसार कलियुग में भगवान श्री हरि कल्कि का अवतार संभल में होना बताया गया है।उन्होंने कहा, जिस तरह आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने श्री कल्कि मंदिर के भव्य निर्माण का संकल्प लिया है, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इतनी शक्ति दें कि यह मंदिर समय से पूर्ण हो और हम अपनी आंखों से इसका लोकार्पण देखें। यह हमारा सौभाग्य होगा।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यह भी बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते वर्ष मंदिर निर्माण की आधारशिला रखकर कार्य को गति दी थी, और अब यह दिव्य धाम साकार होता दिख रहा है।उन्होंने कहा कि कल्कि मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का वैश्विक प्रतीक बनेगा। उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम को बार-बार धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस कार्य में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का उल्लेख करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद हम सबने राम मंदिर बनते देखा और अब श्री हरि कल्कि मंदिर बनते देखना और उसमें शिला दान करने का सौभाग्य मिलना, जीवन का सबसे बड़ा गौरव है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने एंचोड़ा कंबोह क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने का आश्वासन भी दिया।
हम किसी भी नारी के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे : बृजेश पाठक
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव से जुड़े सवाल पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यह हमारी बहन-बेटी के सम्मान का विषय है और हम किसी भी नारी के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल