Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 31 जुलाई (हि.स.)। जनपद के जंसा थाना क्षेत्र स्थित हरसोस गांव के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीसरी कक्षा की छात्रा की जान चली गई। पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग पर गिट्टी से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मृत छात्रा की पहचान हरसोस गांव निवासी रमाशंकर बिंद की पुत्री साक्षी बिंद (8) के रूप में हुई है। साक्षी गांव के पास स्थित एक निजी विद्यालय में तीसरी कक्षा की छात्रा थी। वह प्रतिदिन की तरह स्कूल से लौट रही थी, तभी गांव के समीप अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। साक्षी सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर उसे कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत दौड़कर सहायता का प्रयास किया, लेकिन तब तक साक्षी की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बच्ची की मौत से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
घटना की सूचना पर जंसा थाने की पुलिस और राजा तालाब एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवा कर यातायात व्यवस्था बहाल कराया। जंसा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। ग्रामीणों के अनुसार साक्षी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी और पढ़ाई में बेहद होनहार थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी