जय भोले बोलकर तालाब में कूदा युवक, मौत
मौके पर मौजूद भीड़


फिरोजाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार शाम को एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गढ़ी ऊसरा निवासी देवेन्द्र सिंह (34) थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव रासपुर गांव में बेलदारी करने आया था। ग्रामीणों के अनुसार उसने शाम को शराब पी ली। शराब के नशे में वह गांव में तालाब के किनारे पहुंच गया और उसने जय भोले बोलकर अचानक तालाब में छलांग लगा दी। घटना देख ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह तालाब की गहराई में चला गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक की तालाब में तलाश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बरामद कर लिया।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक शराब के नशे में था। पुष्टि करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़