Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलौदाबाजार, 31 जुलाई (हि.स.)। रक्षाबंधन के पावन अवसर को विशेष रूप देने और सीमाओं पर तैनात देश के वीर जवानों तक बहन के स्नेह का प्रतीक पहुंचाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई। स्व. रामनाथ वर्मा शासकीय महाविद्यालय, मोपका निपनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्राओं द्वारा बनाए गए रक्षासूत्रों को आज कलेक्टर दीपक सोनी को सौंपा।
कलेक्टर सोनी ने छात्राओं को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि, यह कार्य न केवल रक्षाबंधन पर्व को एक नया स्वरूप प्रदान करता है बल्कि देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी की अद्भुत मिसाल भी पेश करता है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवान अपनी जान की परवाह किए बिना सीमाओं पर डटे रहते हैं। कई जवान ऐसे हैं जो रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं आ पाते। इन रक्षासूत्रों के माध्यम से उन्हें अपने परिवार का स्नेह और बहन का प्यार मिलेगा जिससे वे खुद को और भी मजबूत और अपनापन महसूस करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका पाटले एवं सहायक प्राध्यापक नेहा केरकेट्टा भी उपस्थित रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर