Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 1 अगस्त (हि.स.)। उप्र के जालौन मेडिकल कॉलेज में एक साधारण मरीज को जबरन ऑपरेशन करने की तैयारी की शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्शन लेते हुए 2 चिकित्सक और 3 नर्सों को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के डिकौली गांव निवासी ब्रजेश चौधरी (30) पेट मे सूजन होने पर इलाज के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। जहां डॉक्टर ने ओपीडी में देखने के बाद उसे दो दिन तक भर्ती रहने की सलाह दी। इस पर ब्रजेश को मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर सात में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि दवाओं से दो दिन में उसे आराम मिल जाएगा। बुधवार को उसे छुट्टी दी जाएगी। ब्रजेश ने बताया कि बुधवार की सुबह दो वार्ड ब्वाय आए और जांच करवाने की बात कहकर उसे ऑपरेशन थिएटर में ले गए और ऑपरेशन की तैयारी करने लगे। बताया कि उसे कपड़े पहना दिए गए और उसके शरीर में कई जगहों पर मार्कर से गोले बना दिए गए। जब ब्रजेश ने पूछा कि क्या हो रहा है, तो वहां मौजूद स्टॉफ ने बताया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। चुपचाप लेटे रहो। जब उसने कहा कि उसे ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिससे ऑपरेशन करना पड़े, तो वहां मौजूद लोगों ने उसे डॉट दिया। इससे ब्रजेश डर गया और वहां से भागने की सोचने लगा। उसने कहा कि उसे लघुशंका लगी है और वह वहां जाने की बात कहकर भागते हुए बाहर निकल आया। इसके बाद उसने वार्ड में मौजूद डॉक्टर से पूछा तो उन्होंने कहा कि वार्ड ब्वाय से गलती हुई है। डॉ निशांत विभागध्यक्ष सर्जरी ने बताया कि मुझे नहीं पता मरीज ब्रजेश चौधरी प्री ऑपरेटिव वार्ड में कैसे आया इसकी जाँच कराई जाएगी। वहीं इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए देर रात डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टरों और 3 नर्सों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा