Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,01 अगस्त(हि.स.)। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चल रहे टीकाकरण महाअभियान में पशुपालक एवं किसान भाई बहनों से अपील है कि वह अपने पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका टीका अवश्य लगवाएं। यह अपील शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.शिवनाथ यादव ने की है।
उन्होंने अपील किया है कि जिला मुख्यालय से जा रही टीकाकरण करने वाली टीम का पूरा सहयोग करें। वह आप की सेवा में गांव—गांव पहुंच रहें है। पशुपालक भाई एवं बहनों से अपील है कि अपने पशुओं को यह टीका लगवाकर राष्ट्रीय पशुधन को बढ़ाने में सहयोग करें।
डॉ. शिवनाथ यादव ने बताया कि जनपद में 12 लाख 25 हजार टीका उपलब्ध है। इसके साथ ही पशुओं का पंजीकरण एवं पशुधन ऐप पर अपलोडिंग का भी कार्य किया जा रहा है। इसमें डॉक्टर एवं पशुधन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें।
चार माह के बच्चे एवं आठ माह से अधिक गाभिन पशुओं और बीमार पशुओं को यह टीका नहीं लगाया जाएगा। यदि कोई पशु बीमार है तो इसकी जानकारी पशु चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को अवश्य दें। जिससे उनका जीवन खतरे में न जाने पाए। जनपद में कुल पचास टीमें अपने काम में हर दिन गांव—गांव पहुंच रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल