विवाहिता ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
मृतिका के घर के बाहर जमा भीड़


पूर्वी सिंहभूम, 31 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित बीड़ी बस्ती में गुरुवार सुबह एक 20 वर्षीय विवाहिता ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान राखी मुंडा के रूप में हुई है। घटना के समय उसका पति किशन मुंडा मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। बारिश के कारण काम बंद होने पर जब वह घर लौटा, तो पास में खेलने वाले एक बच्चे ने उसे बताया कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है।

सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार के निर्देश पर एएसआई पीतांबर मंडल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया भेजा गया।

फिलहाल के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक