Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 30 जुलाई (हि.स.)। जेपीएससी की परीक्षा में 268वीं रैंक लाकर सफलता का परचम लहराने वाली खूंटी की रूपम सोनाली गुरुवार को श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगी। संघर्षों को हराकर सफलता की उड़ान भरने वाली खूंटी की बेटी रूपम सोनाली संस्थान में सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के प्रश्न का जवाब भी देंगी।
वहीं संस्थान की ओर से बुधवार को रूपम सोनाली को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित थे।
मौके पर संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य सिर्फ पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास और प्रशासनिक सेवा के लिए जज्बा पैदा करना है। रूपम सोनाली की सफलता हम सबके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह साबित किया है कि खुटीं जैसे ग्रामीण क्षेत्र से भी कड़ी मेहनत, दिशा और संकल्प के बल पर प्रदेश स्तर पर सफलता पाई जा सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा