Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जैसलमेर, 31 जुलाई (हि.स.)। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल की 192 वीं वाहिनी, जैसलमेर सेक्टर साउथ द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सीमा चौकियों एवं उनके आस-पास के गांवों धनाना, गुंजनगढ़, लूणार, मीठराऊ, सोहन सिंह की ढाणी आदि में वृक्षारोपण किया गया।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा करीब एक हजार पौधे लगाए गए, साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों को हरित बनाना एवं ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर संबंधित गांवों के सरपंच, गणमान्य नागरिक, स्कूली शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर