विधायक ने जेपीएससी में सफल तीन अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
अभ्यर्थियों को सम्मानित करते पांकी विधायक


पलामू, 30 जुलाई (हि.स.)। नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के मौर्या फार्म हाउस में बुधवार को समारोह का आयोजन कर पांकी विधानसभा क्षेत्र से जेपीएससी में सफल तीन अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शॉल, बुके, डायरी, पेन भेंट कर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले अभ्यर्थियों में नीलांबर पीतांबरपुर के ओरिया के 46 वां रैंक लाने वाले उज्ज्वल कुमार मेहता, 223 वां रैंक लाने वाले विशाल कुमार सिंह, तरहसी शामिल हैं।

मौके पर पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र से जेपीएससी में तीन अभ्यर्थियों का सफल होना गौरव की बात है। हमार विस क्षेत्र लगातार विकास कर रहा है। शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्रों में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ था, लेकिन धीरे धीरे विकास की रफ्तार पकड़ रहा है।

मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रो बच्चन ठाकुर, प्रखंड नीलांबर पीतांबरपुर के विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल सोनी, मुखिया संघ अध्यक्ष मंदीप मेहता, सतबरवा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सुधा उरांव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थेे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार