Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 30 जुलाई (हि.स.)। जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बुधवार मेदिनीनगर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक भी की। आईजी ने पुलिस अधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किया और हर हाल में अनुपालन करने की बात कही।
आईजी ने कहा कि मुकदमों का ट्रायल कमजोर होने पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और अनुसंधानकर्ता पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई होगी। नक्सली और अन्य अपराध से जुड़े मुकदमों की सुनवाई पर ई-प्रिजन एप्प के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। इसके कई फायदे होंगे। उन्होंने बताया कि एप की मदद से कौन से इलाके में कितने मुकदमे दर्द हैं, इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को आसानी से मिलेगी।
आईजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नक्सली-अपराधी और बड़े अपराध के मामलों में मुकदमों का ट्रायल कमजोर नहीं होना चाहिए। अपराध में शामिल आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए केस डायरी और मुकदमों का ट्रायल बेहतर होनी चाहिए। गवाही के मामले में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संजीदगी दिखाने को कहा।
आईजी ने सभी थाना प्रभारी को पर्सनल डायरी को अपडेट करने का निर्देश दिया। पर्सनल डायरी में मुकदमों की भी जानकारी होगी, जबकि अनुसंधानर्ता भी अपनी पर्सनल डायरी लिखने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान आईजी को दस्तावेज अपडेट मिलाा। वहीं आईजी ने सीडी पार्ट-2 को भी अपडेट करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने के लिए मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार