बिजली समस्या को लेकर कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
बिजली की समस्या को लेकर कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन


खूंटी, 30 जुलाई (हि.स.)। खूंटी टोली (वार्ड संख्या 12) और ग्राम न्यू पांडु, पंचायत बिचना में जारी बिजली संकट को लेकर विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो और मुरहू क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि डिक्सन पूर्ति ने बुधवार को कार्यपालक विद्युत अभियंता,विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि खूंटी टोली में वर्तमान ट्रांसफार्मर की क्षमता अत्यंत कम होने के कारण ग्रामीणों को कम वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां 200 केवीए ट्रांसफार्मर की शीघ्र स्थापना की मांग की गई है। साथ ही न्यू पांडू गांव के लगभग 30 परिवार आज भी विद्युत सुविधा से वंचित हैं। यहां पहली बार विद्युत लाइन विस्तार और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा