Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले को नीति आयोग की ओर से तीन मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी सम्मनित किया जाएगा। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत खूंटी जिले में संपूर्णता अभियान एवं आकांक्षा हाट के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नीति आयोग की ओर से जिले को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) जैसे पांच मानकों में से तीन मानकों पर बेहतर कार्य करने के लिए ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आकांक्षा हाट और सम्मान समारोह का आयोजन दो अगस्त को कचहरी मैदान, खूंटी में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आकांक्षा हाट दो अगस्त से चार अगस्त तक चलेेगी। आयोजन के दौरान इन मानकों में योगदान देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा और स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे।
उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने अधिकारियों को आयोजन को भारत सरकार निर्धारित मापदंडों के अनुरूप भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी फ्रंटलाइन कर्मियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा। ताकि उन्हें समय पर आमंत्रित एवं सम्मानित किया जा सके। बैठक में संबंधित विभागों के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा