Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
एक साथ दो डिग्रियों की मान्यता
जोधपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में पहली बार लाइब्रेरी साइंस में बी. लिब.-एम. लिब. का एकीकृत कोर्स शुरू किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक में एक साथ दो डिग्रियां हासिल करने वालों के लिए प्रावधान को स्वीकृति मिलने से विद्यार्थियों को बड़ा फायदा होगा। इसका सीधा लाभ लाइब्रेरी साइंस विभाग में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा।
डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी साइंस के अध्यक्ष प्रो. राम सिंह आढ़ा ने बताया कि जेएनवीयू में नवगठित इस विभाग द्वारा स्वपोषित दो वर्षीय बी. लिब.-एम. लिब. कोर्स से विशेष रूप से पश्चिम राजस्थान के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बने इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी यदि दो सेमेस्टर के बाद बाहर निकलते हैं तो उन्हें बी. लिब. की डिग्री और चार सेमेस्टर पूरे करने पर एम. लिब. की डिग्री प्रदान की जाएगी।
प्रो. आढ़ा ने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में स्कूल व कॉलेज शिक्षा में पुस्तकालयाध्यक्ष पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां हो रही हैं। पहले पश्चिम राजस्थान के विद्यार्थियों को इस डिग्री के लिए देश और प्रदेश के अन्य संस्थानों या ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना पड़ता था, लेकिन अब जेएनवीयू द्वारा शुरू किए गए इस कोर्स से विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में एक साथ दो डिग्रियों को मान्यता दी है, जिसका सीधा लाभ इस कोर्स के विद्यार्थियों को मिलेगा। कक्षाओं के समय को इस प्रकार तय किया गया है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। किसी भी विषय में स्नातक कर चुके विद्यार्थी इसमें प्रवेश के पात्र होंगे। साथ ही जो विद्यार्थी वर्तमान में किसी भी विषय में प्राइवेट या जेएनवीयू में पीजी कर रहे हैं, वे भी नियमानुसार इसमें प्रवेश ले सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश