सिरसा: अवैध रूप से विकसित कॉलोनी में चला पीला पंजा
अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में सडक़ को उखाड़ती जेसीबी मशीन।


सिरसा, 30 जुलाई (हि.स.)। सिरसा शहर से सटे रामनगरिया के समीप अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में जिला प्रशासन ने पीला पंजा चलाया और सडक़ों को उखाड़ कर ध्वस्त कर दिया है। नगर योजनाकार विभाग की टीम डीटीपी कर्मवीर के नेतृत्व में बुधवार को मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया। नगर योजनाकार विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी तैनात था।

जानकारी के अनुसार इससे पहले संबंधित लोगों को कृषि भूमि में बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी विकसित करने को लेकर विभाग ने नोटिस जारी किए थे और इसके बाद जेसीबी की मदद से ईंटों से बनाई गई सडक़े उखाड़ दी गई है। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से एचवीपीएनएल के एसडीओ कुलदीप ढांडा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

डीटीपी कर्मवीर सिंह ने बताया कि राम नगरिया से नटार रोड पर चार एकड़ में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी काटने के संबंध में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में संबंधित को नोटिस जारी किए गए थे और इसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें और किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट खरीदने पर रजिस्ट्री नहीं हो सकती। अवैध कॉलोनियों के संबंध में जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है और तहसीलदार व जिला राजस्व अधिकारी को अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री न करने के संबंध में पहले ही पत्र जारी किया जा चुका है। अवैध कॉलोनियों के संबंध में कोई भी व्यक्ति डीटीपी कार्यालय से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma