Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—नई सड़क पर राहत दवाखाना चलाता है, महिला को दस सालों से झाड़ फूंक के नाम पर प्रताड़ित कर रहा था
वाराणसी, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक गरीब हिन्दू परिवार की बेटी से जबरन निकाह कराने के लिए मारपीट कर धमकी देने वाले आरोपित झाड़फूंक करने वाले डॉ. नईम कादरी को सिगरा पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि कादरी ने निकाह न कराने पर 10 गोली मारने की धमकी घर में आकर दी थी।
जयप्रकाश नगर सिगरा निवासी एक महिला नई सड़क स्थित शेख सलीम फाटक निवासी राहत दवाखाना के मालिक बाबा डॉ. नईम कादरी के सम्पर्क में दस सालों से थी। वह उससे झाड़ फूंक कराने जाती थी। महिला का आरोप है कि नईम उसे काफी प्रताड़ित करता है। हर दो चार दिन पर उसे घर आकर मारने पीटने के साथ बेटी से निकाह कराने के लिए दबाव बनाता रहा। कहता है कि तेरी बेटी जवान हो गई। उसका निकाह मुझसे कराओ।
अपने बेटे का भी मुसलमानी कराओ, फिर उसका भी हम निकाह कर देंगे। बीते 23 जुलाई को बाबा घर पहुंचा और धमकी दी कि बेटी का निकाह कराओ नहीं तो तुम सभी को काटकर फेंक देंगे। इसके बाद उसने पिटाई भी की। फिर 29 जुलाई को नईम पीड़िता के पति जिस दुकान पर काम करता है, वहां पहुंचा और कहा कि कल बेटी का निकाह मुझसे नहीं करोगे तो दस गोली तुम्हें मारेंगे। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत बुधवार शाम को सिगरा थाने में की। पुलिस ने तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। सिगरा थाना प्रभारी के अनुसार आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी