साइबर अवेयरनेस पर कार्यशाला : साइबर हाइजीन को जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता : डॉ. माथुर
jodhpur


जोधपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। डिजिटल युग में जहां तकनीक ने जीवन को सरल बनाया है, वहीं साइबर हमलों और ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं भी भयावह रूप में बढ़ रही हैं। इन्हीं खतरों से आमजन को सतर्क करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन लघु उद्योग भारती सभागार में किया गया।

कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं ने साइबर अपराधों से बचाव, डिजिटल आत्मसुरक्षा, साइबर लॉ, सोशल मीडिया सुरक्षा, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित धोखाधड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

आईआईटी जोधपुर के प्रो. डॉ. आशीष माथुर ने साइबर हाइजीन को जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए तकनीकी रूप से अपडेट रहने की सलाह दी। उन्होंने फर्जी वेबसाइट, कमजोर पासवर्ड, और ओटीपी फ्रॉड से बचने के व्यावहारिक उपाय बताए। एसीपी साइबर थाना पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि अधिकांश साइबर फ्रॉड मामलों में यूजऱ की लापरवाही प्रमुख कारण है। कोई भी लिंक या कॉल पर बैंक डिटेल साझा न करें। फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।

सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अभिषेक शर्मा ने साइकोलॉजिकल ट्रैपिंग और सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से हो रहे फ्रॉड की जानकारी दी। सीबीआई एसीपी उमाकांत शर्मा ने डार्क वेब, डेटा लीक और एआई से बने डीपफेक जैसे उभरते खतरों की ओर ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों से मुकाबले के लिए टेक्नोलॉजी की समझ और सतर्कता आवश्यक है। कार्यक्रम संयोजक और विप्र फाउंडेशन के प्रदेश युवा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, लाल बूंद जिंदगी रक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़, लघु उद्योग भारती के प्रांत उपाध्यक्ष महावीर चोपड़ा, विप्र फाउंडेशन जोधपुर के जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत, पारीक समाज के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुशील सारस्वत, पवन जोशी, दिनेश कल्ला, पवन शर्मा, कैलाश ओझा, स्वाति शर्मा, उर्वशी कल्ला, सुनील शर्मा, परशुराम हॉस्टल के छात्र व अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश