Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 30 जुलाई (हि.स.)। अस्मिता योगासन चैंपियनशिप कठुआ जिले के नव आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं की भागीदारी के बीच संपन्न हुई। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योग आसन किए और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह अस्मिता कार्यक्रम एक सुनियोजित तरीके से आयोजित किया गया है, जिसका अर्थ है कि पूरे जम्मू प्रांत में कठुआ जिले ने एक मील का पत्थर हासिल किया है क्योंकि इसे भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा चुना गया है। यह कार्यक्रम सुनीता वर्मा की देखरेख में सफल रहा, जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए व्यापक व्यवस्था की थी ताकि बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें भाग लिया और अपने योग कौशल का प्रदर्शन कर सकें। इस अस्मिता योगासन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए सुनीता वर्मा ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने योग किया और योग कौशल सीखा, साथ ही योग को अपने जीवन का हिस्सा भी बनाया। यह योग महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, चाहे वे किसी भी आयु वर्ग की हों। सुनीता वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह योग किसी धर्म विशेष का नहीं है, बल्कि कोई भी इसे बिना किसी बाधा के कर सकता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय की डॉ. रचना राज थीं। विशेष अतिथि मीनाक्षी जामवाल प्रिंसिपल डीएवी स्कूल, विशेष अतिथि श्रीमती ललिता काटल चेयरपर्सन नव आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ और विशिष्ट अतिथि श्रीमती कुसुम सलारिया सामाजिक कार्यकर्ता रहे। सब जूनियर वर्ग में 10 -14 वर्ष में प्रथम रैंक आलिया अख्तर ने हासिल किया, द्वितीय माधवी शर्मा एपीएस जंगलोटे जबकि तृतीय भवानी राजपूत अम्बा किड्स पंथर कटरा ने हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में 14-18 वर्ष में जानवी शर्मा प्रथम, अनमोल शर्मा द्वितीय, अंशी शर्मा तृतीय रहीं। वरिष्ठ लड़कियाँ 18-28 वर्ष में प्रथम रैंक मानवी शर्मा द्वितीय रितिका राजपूत और तीसरी मोनिका वर्मा रही। वरिष्ठ वर्ग 45-55 वर्ष में प्रथम वीरता शर्मा, द्वितीय निर्मल शर्मा और तृतीय संध्या देवी। इसी प्रकार कलात्मक एकल में तन्वी शर्मा 14-18 पहला स्वर्ण, सानिया-संस्कृति ठाकुर कलात्मक जोड़ी-प्रथम, आर्टिस्टिक सिंगल सानिया देवी प्रथम रही। कार्यक्रम का समापन दिव्या गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया