बाबा अमरनाथ के आशीर्वाद से पवित्र यात्रा आज 4 लाख का आंकड़ा पार कर गई- उपराज्यपाल
LG Sinha


श्रीनगर, 31 जुलाई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज पवित्र श्री अमरनाथ जी यात्रा के आयोजन में शामिल सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया क्योंकि आज अमरनाथ तीर्थयात्रा में 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

उपराज्यपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बाबा अमरनाथ असंभव को संभव बनाते हैं। उनके आशीर्वाद से पवित्र यात्रा आज 4 लाख का आंकड़ा पार कर गई। मैं इस चमत्कार के लिए भगवान शिव को नमन करता हूँ और इस पवित्र तीर्थयात्रा को भक्तों के लिए एक दिव्य अनुभव बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।

देश और दुनिया भर से भक्तों का रिकॉर्ड संख्या में दर्शन और आगमन भारत की एकता और चुनौतियों पर विजय पाने के उसके संकल्प का प्रमाण है। मैं उन भक्तों का वास्तव में आभारी हूँ जिन्होंने अपार आस्था दिखाई है और हमारी अमूल्य आध्यात्मिक विरासत को मजबूत किया है।

यह ईश्वरीय यात्रा अतुलनीय है इसलिए नहीं कि यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है बल्कि इसलिए कि यह शुद्ध आनंद की एक अद्वितीय यात्रा है। यह एक आध्यात्मिक अनुभव है और भक्तों को स्वयं को जानने का अवसर देता है और गहरा विश्वास प्रदान करता है और उनके हृदय को असीम कृतज्ञता से भर देता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह