उधमपुर पुलिस ने चेनानी में दो कट्टर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में की हेरोइन जब्त
उधमपुर पुलिस ने चेनानी में दो कट्टर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में की हेरोइन जब्त


J

उधमपुर ,31 जुलाई(हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उधमपुर पुलिस ने दो कट्टर नार्को तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 163.61 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।

चेनानी नाका चौकी पर नियमित नाका जाँच के दौरान जम्मू से रामबन की ओर आ रही एक बिना पंजीकरण संख्या वाली मोटरसाइकिल (प्लेटिना) को रोका गया। रोकने पर सवार की पहचान आशिक हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद निवासी राजबाग जिला कठुआ और पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान अब्दुल लतीफ पुत्र नूर मोहम्मद निवासी रगूरा लोअर सिधरा तहसील व जिला जम्मू के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान बाइक सवार से 123.36 ग्राम और पीछे बैठे व्यक्ति से 40.25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम (21/8/22/29) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन चेनानी में एफआईआर संख्या 73/2025 दर्ज की गई है और आगे की जाँच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता