वन महोत्सव उत्सव-वन्यजीव वार्डन द्वारा स्वैच्छिक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया
Van Mahotsav Celebration-Voluntary tree plantation drive conducted by Wildlife Wardens


कठुआ 30 जुलाई (हि.स.)। वन महोत्सव के उत्सव को जारी रखते हुए वन्यजीव प्रभाग कठुआ द्वारा स्वैच्छिक वृक्षारोपण अभियान की थीम पर विभिन्न स्थानों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय थैं में एक विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जहाँ स्कूली बच्चों, शिक्षकों, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों और स्थानीय लोगों तथा थैं संरक्षण रिजर्व के क्षेत्रीय कर्मचारियों की उपस्थिति में विभिन्न फलों और चारे के पौधों के 1500 से अधिक पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वन्यजीव रेंज अधिकारी नवनीत शर्मा भी उपस्थित थे। इस अभियान के क्रम में 21-07-2025 को सुरिनसर-मानसर वन्यजीव अभयारण्य में भी एक विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया था, जिसमें पंचायती राज संस्था के सदस्यों और स्थानीय लोगों की भागीदारी में 1000 से अधिक फलदार पौधे लगाए गए। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण शिक्षा और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय लोगों में जागरूकता पैदा करना और जंगलों में जंगली जीवों के लिए भोजन और चारा उपलब्ध कराना है ताकि मानव-पशु संघर्ष की संभावना कम से कम हो। आज तक वन्यजीव प्रभाग कठुआ द्वारा 35000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। ये कार्यक्रम वन्यजीव प्रभाग कठुआ के जुहैब चैधरी, विशेष वन्य जीव संरक्षक जम्मू की क्षेत्रीय वन्यजीव प्रभाग ज्योत्सना, भारतीय वन्यजीव प्रभाग के समग्र मार्गदर्शन में आयोजित किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया