सरकारी नियंत्रण से मंदिर मुक्त कराने अभियान चलाएगी विहिप
सरकारी नियंत्रण से मंदिर मुक्त कराने अभियान चलाएगी विहिप


जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद् की दो दिवसीय प्रांत बैठक निवाई के सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई। इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मनीष दास महाराज, विहिप संयुक्त केद्रीय मंत्री सुरेंद्र जैन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम उपस्थित रहे। आगामी छह महीनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना दिवस के कार्यक्रम, सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के लिए देश व्यापी मंदिर मुक्ति अभियान, शौर्य संचालन, कुटुंब प्रबोधन, धर्म रक्षा निधि संग्रह जैसे व्यापक जन संपर्क अभियान किए जाएंगे।

प्रांतीय बैठक मे संगठन को गति प्रदान करने के लिए कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। बजरंग दल जयपुर प्रांत संयोजक का दायित्व परमवीर चौहान, जयपुर प्रांत प्रचार - प्रसार प्रमुख का दायित्व गजेंद्र सिंह गुर्जर, प्रांत गौरक्षा प्रमुख सिद्धार्थ फौजदार, प्रेम सिंह राजावत को प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख, एवं रामावतार केजरीवाल को गौ सेवा ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया।

जयपुर महानगर अध्यक्ष का दायित्व राजेंद्र मीणा को एवं महानगर सहमंत्री का दायित्व राजेश शर्मा और संजय बंसल को दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश