बांसवाड़ा में जर्जर विद्यालय भवन गिरा, कक्षाएं अब आंगनबाड़ी में संचालित होंगी
विद्यालय का गिरा हुआ भवन


क्षतिग्रस्त स्कूल भवन को गिराती जे सी बी


बांसवाड़ा, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले की झुपेल ग्राम पंचायत के जांबूडीपाड़ा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन बुधवार देर रात अचानक ढह गया। गनीमत रही कि हादसा रात के समय हुआ, जब स्कूल बंद था और बच्चे मौजूद नहीं थे, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहले से ही जर्जर हालत में मौजूद स्कूल भवन भरभराकर गिर गया। सुबह जब ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को इस घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। विद्यालय में अध्ययनरत 48 बच्चे फिलहाल बिना छत के हो गए हैं। यह भवन इन बच्चों के भविष्य की आधारशिला था, जो अब मलबे में तब्दील हो चुका है।

घटना की सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने एहतियातन पूरे भवन को तुरंत गिराने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो। बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पास ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय का भवन लंबे समय से जर्जर स्थिति में था और इसकी मरम्मत के लिए वे कई बार प्रशासन से अनुरोध कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जब हादसा हो गया, तब जाकर प्रशासन हरकत में आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष