Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के चौकी विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक चालक की लापरवाही ने दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान ले ली और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपित चालक को विजयनगर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज बुधवार को आरोपित रामविचार को जेल भेज दिया है।
बीते मंगलवार को बाक्साइट से लदा ट्रक (क्रमांक CG 30 E 0253) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से सामरी की ओर जा रहा था। शाम करीब 3:50 बजे ट्रक चालक ने विजयनगर क्षेत्र के मेघुली मोड़ के पास बाइक सवार शिक्षक कपिल देव सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक चालक की लापरवाही यहीं खत्म नहीं हुई। कुछ ही दूरी पर गम्हरिया धान संग्रहण केंद्र के पास उसने दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी। बाइक पर दंपति सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि, बाइक चालक लल्लू सिंह ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया।
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपित चालक को यह पता था कि लल्लू सिंह ट्रक में फंसा हुआ है, इसके बावजूद उसने वाहन नहीं रोका और करीब एक किलोमीटर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। इसी बीच बाइक सवार की पत्नी निशा सिंह को भी गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने तत्काल घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर विजयनगर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को जब्त कर चालक को पकड़ लिया है। हादसों में कुल दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि शिक्षक कपिल देव सिंह गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने आरोपित चालक रामविचार (56 वर्ष), निवासी चपकी, थाना बभनी, जिला सोनभद्र (उ.प्र.) अपराध क्रमांक 128/25 दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय