Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति रांची की ओर से रांची के मेन रोड स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पर 16 और 17 अगस्त को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, संरक्षक सह विधायक सीपी सिंह और अजय मारू एवं अध्यक्ष मुकेश काबरा हैं।
आयोजन समिति के संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बुधवार को बताया कि आयोजन के पहले दिन 16 अगस्त को शाम चार बजे से झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी सहित बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।
इसमें 10 वर्ष तक के बच्चे, बच्चियां श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों के बीच प्रथम और द्वितीय पुरस्कार सहित सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन 17 अगस्त को शाम चार बजे से दही- हांडी फोड़ प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा।
पुरुष और महिला गोविंदा टीम भाग लेंगी भाग
दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम और महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे। इसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोबिंदाओ की टीम को कराना अनिवार्य होगा।
समिति के संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय पुरस्कार रखा गया है।
पुरुष गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार और द्वितीय पुरस्कार रखा गया है। महिला गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार और द्वितीय पुरस्कार भी रखा गया है।
उन्हों ने कहा कि दही हांडी प्रतियोगिता में कुछ नियम और शर्तें भी होंगी इसमें जो सबसे कम समय में हांडी फोड़ेगा उसे क्रमवार प्रथम, द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा।
हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फॉर्म पांच अगस्त से प्राप्त होगा। मेन रोड के फिरायलाल में केडिया साइकिल के राजेंद्र केडिया से और अपर चुटिया होटल शगुनम इन में सतीश सिन्हा से प्राप्त किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म 16 अगस्त तक ही जमा लिए जाएगा।
बैठक में आयोजन समिति के संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, संयोजक कुणाल आजमानी, महासचिव रविन्द्र मोदी, रमेन्द्र कुमार, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak