Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कई ने जनपदीय स्तर के लिए किया क्वालीफाई
मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज, जमालपुर के मैदान में बुधवार को अदलहाट क्षेत्र की क्षेत्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद दुबे ने पारंपरिक अखाड़ा पूजन कर तथा पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 45 किग्रा फ्री स्टाइल मुकाबले में राजकीय नवीन विद्यालय भुइली के करन यादव ने गोरखपुर माफी के शिवम यादव को हराकर जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
इसी प्रकार 48 किग्रा वर्ग में गोरखपुर माफी के अनुज पाल ने देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर के हर्ष गुप्ता को पराजित किया।
71 किग्रा वर्ग में भुइली के श्रीयांशु यादव ने गोरखपुर माफी के पहलवान को चित्त कर मुकाबला अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका केशव प्रसाद सिंह एवं राहुल सिंह ने निभाई। इस अवसर पर शिक्षक मदनमोहन त्रिपाठी, संतोष सिंह, केवल सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सौरभ केशरी, विजय कुमार यादव, एवं आराधना विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
सीनियर वर्ग में:
65 किग्रा भार वर्ग में जमालपुर के रोहित यादव
70 किग्रा भार वर्ग में जमालपुर के सूर्य प्रकाश यादव
61 किग्रा भार वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के पंकज यादव ने बाई के सहारे जनपदीय प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया।
सब-जूनियर वर्ग में:
41 किग्रा भार वर्ग में नवज्योति इंटर कॉलेज अदलहाट के मोहित यादव
57 किग्रा भार वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के श्रेयांश यादव ने भी बाई के सहारे जनपदीय मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा