उत्तर प्रदेश चकबंदी निदेशालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को मारी गोली, मौत
उत्तर प्रदेश चकबंदी निदेशालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को मारी गोली, मौत


लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम को एक खाली प्लॉट में उत्तर प्रदेश चकबंदी निदेशालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पल्सी पुलिस ने फॉरेंसिक जांचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि निगोहा थाना क्षेत्र के करणपुर निवासी राजकुमार सिंह राज चकबंदी विभाग में क्लर्क और उत्तर प्रदेश चकबंदी निदेशालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष थे। परिवार में पत्नी किरण बेटा शशांक और एक बेटी है। बुधवार की देर शाम वह अपने चालक केशव राम के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाना के इलाके में आए थे। तभी वह चालक को बाहर खड़ा करके एक खाली प्लॉट की तरफ गए थे, जहां उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे चालक ने राज कुमार का शव देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। भाई पंकज ने बताया कि भाई काफी खुश मिजाज दिल के व्यक्ति थे। उन्होंने खुदकुशी क्यों की है इसके बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक