Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन में जर्जर मकानों को चिन्हित किया गया। एसे में किशनपोल जोन में 65 मकान ऐसे चिन्हित किए गए जो कि खस्ताहाल है। इनमें से 6 तो ऐसे है जो कि कभी भी गिर सकते है। बुधवार को तेज बारिश के दौरान निगम अधिकारी फिल्ड में उतरे और जर्जर मकानों के मालिकों को नोटिस देकर उन्हें गिराने या मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा निगम आयुक्त निधि पटेल और अधिकारियों ने जलभराव वाले स्थानों का भी निरीक्षण किया। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सफाई कर्मचारियों को लगाया। जो कि वहां पर नालों के पास लगी जाली का कचरा हटाने का काम करते नजर आए। इससे पानी तेजी से नालों में निकल गया और पानी सड़कों पर कम भरा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश