Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 30 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत संबल योजना के तहत बुधवार को कुल 26 बैटरी चालित तिपहिया का वितरण जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार ने किया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त,सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहरसा ने लाभुकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि नियमानुसार दिव्यांगजन को आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस योजना से दिव्यांगजनों के जीवन सुगम होगा एवं वे समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे तथा उन्हें शिक्षा एवं रोजगार में आसानी होगी। ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांजजन सशक्तिकरण छात्र योजना के अंतर्गत संबल योजना के तहत चलंत दिव्यांग छात्र,छात्राओं व रोजगारपरक दिव्यांगजनों की विशेष श्रेणी के लिए आवागमन की मूलभूत आवश्यकता के दृष्टिगत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार