Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू की उपस्थिति में आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डीएलसीसी जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व डीएलआरसी जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की मार्च एवं जून तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जमा अग्रिम एवं ऋण जमा अनुपात पर चर्चा की गई। इस दौरान समस्त शासकीय योजनाओं की लक्ष्य प्राप्ति, वार्षिक साख योजना की प्रगति, स्वयं सहायता समूह को नगद ऋण की प्रगति, मुद्रा लोन, पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण के प्रस्तुति और स्वीकृति, अस्वीकृति एवं वर्तमान स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार सीडिंग, वर्ष 2024-25 हेतु एनआरएलएम द्वारा आबंटित लक्ष्य एवं प्रगति, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, स्टैंडअप योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएम जेजे बी वाई,ए पी वाई, प्रधान मंत्री जनधन योजना, पीएम एफ एम ई योजना की प्रगति की जानकारी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सूरजपुर में आरएसईटीआई की स्थापना पर चर्चा की गई।
कलेक्टर जयवर्धन ने उपस्थित सभी बैंकर्स को कृषि एवं इससे जुड़े क्षेत्रों के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने लोगों के हित को देखते हुए शासकीय योजनाओं से संबंधित सभी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत करने को कहा।
इस दौरान मुद्रा लोन को लेकर स्वसहायता समूह को लोन उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इसके अलावा कलेक्टर एस जयवर्धन ने मत्स्य और पशु विभाग के योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को पात्रतानुसार केसीसी कार्ड के तहत लोन स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएम जेजे बी वाई, एपीवाई, प्रधान मंत्री जनधन योजना, पीएम एफ एम ई योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एलडीएम आनंद मिंज, नाबार्ड और आर बी आई के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय