जिला रायपुर में लिया जा रहा है वीकली टेस्ट, मोबाइल ऐप से होगा छात्रों का मूल्यांकन
शालाओं में वीकली टेस्ट देते हुए स्‍कूली बच्‍चे


10वीं-12वीं के परिणाम में सुधार के लिए बनाई गई कार्ययोजना

रायपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। मिशन उत्कर्ष 2025 के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी शालाओं में वीकली टेस्ट लिया जा रहा है। 29 जुलाई से 1 अगस्त तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम मासिक टेस्ट लिया जा रहा है।

विशेष बात यह है कि सभी शालाओं को प्रश्न पत्र प्रदान किया गया है। साथ ही परिणामों की एन्ट्री एवं विश्लेषण हेतु मोबाईल एप्प बनाया गया है। जिसके माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी छात्रों के परिणामों का विश्लेषण किया जायेगा। इसके आधार पर गुणवत्ता में सुधार के लिए अन्य ठोस कदम उठाए जाएंगे। इन सभी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र विषय के विशेषज्ञों द्वारा बनाया जा रहा है और अपेक्षाकृत कमजोर परिणाम वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं लगाए जाएंगे। जिनका रिजल्ट शत प्रतिशत होगा। उन विद्यार्थियों के लिए कलेक्टर तथा उच्च अधिकारियों के साथ डिनर का आयोजन किया जायेगा।

उल्लेखनीय हैै कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशन में अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मिशन उत्कर्ष 2025 का संचालन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर