करम पूजा के अवसर पर तीन सितंबर को पश्चिम बंगाल में राजकीय अवकाश घोषित‌
कर्म पूजा के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित


कोलकाता, 30 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने आगामी बुधवार, तीन सितंबर 2025 को करम पूजा के अवसर पर पूरे राज्य में राजकीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में आज राज्य सरकार के वित्त विभाग की ओर से औपचारिक अधिसूचना जारी की गई।

यह अवकाश राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, नगरपालिकाओं, सरकार-सहायता प्राप्त संस्थानों और चाय बागानों में कार्यरत जनजातीय समुदाय के कर्मचारियों पर लागू होगा।

हालांकि, कोलकाता में स्थित रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस और कलेक्टर ऑफ स्टैम्प रेवेन्यू के कार्यालयों को इस अवकाश से बाहर रखा गया है। ये दोनों कार्यालय नियत दिन पर खुले रहेंगे।

गौरतलब है कि करम पूजा को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वर्ष 2023 से आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है, और तब से यह अवकाश हर वर्ष लागू किया जा रहा है। करम पूजा मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक पारंपरिक त्योहार है, जिसमें प्रकृति और कृषि से जुड़ी श्रद्धा एवं सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दिया जाता है।

राज्य सरकार के इस निर्णय से जनजातीय समुदाय और सरकारी कर्मचारियों के बीच हर्ष की लहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय