शुक्रवार से उत्तरबंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, दक्षिण को मिल सकती है राहत
कोलकाता में बदल सकते हैं मौसम का प्रभाव


कोलकाता, 31 जुलाई (हि. स.)। मौसम विभाग ने शुक्रवार से उत्तर बंगाल में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में बारिश का प्रभाव सबसे अधिक रहने की संभावना है। शनिवार को विशेष रूप से दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर और मालदा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों के लिए सोमवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच, दक्षिण बंगाल में शुक्रवार से मौसम में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि गुरुवार को पूर्व बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। शुक्रवार के बाद दक्षिण बंगाल में बारिश की तीव्रता घटेगी, और तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है।

अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा एवं गंगा-पश्चिम बंगाल क्षेत्र में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। साथ ही, उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक एक निम्न दबाव रेखा सक्रिय है, जो झारखंड, गंगा-पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश होते हुए गुजर रही है।

इसके अतिरिक्त, एक मानसूनी अक्षांश रेखा बिकानेर, रांची और दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जो बारिश की स्थिति को प्रभावित कर रही है।

गुरुवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में आर्द्रता का स्तर 94 से 100 प्रतिशत के बीच रहा। बीते 24 घंटों में कोलकाता में 40.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शनिवार से कोलकाता में तापमान बढ़ने और नमी के कारण असहजता बढ़ने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय