Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 31 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में डाइनिंग टेबल से गिरकर एक 10 माह की बच्ची की मौत हो गई। हादसा बुधवार रात 10 नंबर मदन चटर्जी लेन स्थित एक आवास में हुआ।
परिवार के मुताबिक, बच्ची उस वक्त कमरे में खेल रही थी। घर के अन्य सदस्य भी वहीं मौजूद थे। खेलते-खेलते वह किसी तरह पहले कुर्सी पर चढ़ी और फिर वहां से डाइनिंग टेबल पर। किसी को इसका अंदाजा नहीं था। अचानक एक तेज आवाज हुई और बच्ची की चीख सुनाई दी। इसके बाद वह शांत हो गई। परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे।
बिना देर किए उसे न्यूरो साइंसेज इंस्टीट्यूट इन कोलकाता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर गिरीश पार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय