Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। नाग पंचमी के अवसर पर कांके स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान, पिठौरिया शाखा में बुधवार को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
पूजा में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान शिव के स्वरूप के बारे में बताया कि अनादिकाल से देखा गया है भगवान शिव की आराधना से हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
वहीं संस्था की संचालिका बीके राजमती बहन ने श्रद्धालुओं को नाग पंचमी की महत्ता और कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि इस पूजा से साधक में शिवत्व का जागरण होता है। भगवान शिव की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, चना, चावल, लावा, फूल और फल अर्पित कर अभिषेक किया। साथ ही नाग देवता का विधिवत पूजन कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया।
मौके पर अशोक उरांव, देवपूजन ठाकुर, लीला देवी, उर्मिला देवी, कविता सेन सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar