Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 30 जुलाई (हि.स.)। बैद्यनाथ धाम में आयोजित श्रावणी मेला मेले के दौरान जसीडीह, देवघर, बसुकिनाथ और बैद्यनाथ धाम जैसे रेलवे स्टेशनों पर पूर्व रेलवे ने इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे की ओर से तीर्थयात्रियों की सहायता, चिकित्सा सुविधाएं, अतिरिक्त टिकट बुकिंग खिड़कियां, स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं है।
11 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक, श्रावणी मेले के पहले 19 दिनों के दौरान, जसीडीह, देवघर, बसुकिनाथ और बैद्यनाथ धाम स्टेशनों से कुल 10.8 लाख यात्रियों का आवागमन दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20.72 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि में रेलवे की कुल आय 8.25 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 14.46 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।
मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली के माध्यम से जसीडीह स्टेशन पर 39,22,290 और देवघर स्टेशन पर 15,82,504 की आय दर्ज की गई। जसीडीह से 41,598 यात्रियों और देवघर से 16,060 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय