शिवपुरीः सेना और प्रशासन की सतर्कता से जिले में अब तक 195 नागरिकों का सफल रेस्क्यू
News immage


News immage


News immage


शिवपुरी, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, सेना, एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीमें सतत राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। अब तक कोलारस, रन्नौद, बदरवास एवं इंदार क्षेत्र की 12 बाढ़ प्रभावित जगहों से कुल 195 नागरिकों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाला गया है। ग्राम अनंतपुर में फंसे 10 बच्चों एवं महिलाओं को सेना की मदद से बाहर निकाला गया। यहां 100 वर्ष से अधिक आयु के एक बुजुर्ग को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। क्षेत्र में अभी भी कुछ नागरिकों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हो रही है, जिनके लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है।

इसी क्रम में ग्राम पचावली में सेना और प्रशासन की टीम द्वारा राइजिंग सोर्स इंटरनेशनल स्कूल, दीगोद के 24 बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बच्चों को देहरदा तिराहे पर लाकर उनके स्कूल स्टाफ के सुपुर्द किया गया। रेस्क्यू की पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन के समन्वय से बेहद सावधानीपूर्वक संचालित की गई और सभी बच्चों के सुरक्षित होने की जानकारी उनके अभिभावकों को भी दे दी गई। ग्राम भड़ौता में भी फंसे ग्रामीणों को सेना द्वारा एसडीआरएफ की टीम की सहायता से सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाने की कार्यवाही जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा