Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 30 जुलाई (हि.स.)। जिला के सौर बाजार के चंदौर आंगनबाड़ी केन्द्र पर बुधवार काे सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी जिला हब फॉर इमपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के कर्मियों द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम में PMMVY पर विशेष बल दिया गया एवं वीडियो दिखाकर पात्र लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई, जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) को अधिक प्रभावी रूप से लागू करने हेतु विशेष कैम्प अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान जिले के सभी प्रखण्डों में चरणबद्ध ढंग से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। जिसके पश्चात बाल विवाह रोकथाम, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज़ उन्मूलन आदि महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के जिला मिशन समन्वयक, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ, लेखा सहायक, अनुसेवक, सेविका एवं सहायिका एवं महिलाएं सभी उपस्थित थे l
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार