प्रयागराज सड़क हादसे में सिंचाई विभाग के संविदा कर्मी की मौत
प्रयागराज के नवाबगंज थाने की फोटो


प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र में हाइवे पर मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से कौशाम्बी जिले के सिंचाई विभाग के संविदा कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव निवासी रविंद्र कुमार (40) कौशाम्बी जिले में सिंचाई विभाग में संविदा कर्मचारी था। वह दो दिन के लिए अवकाश पर अपने घर गया था। मंगलवार की रात मोटरसाइकिल से कौशाम्बी जा रहा था। रास्ते में नवाबगंज हाइवे पर किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर परिवार को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल