नव नियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने चार्ज संभाला, दूधेश्वरनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक कर लिया आशीर्वाद
चार्ज संभालते नए जिलाधिकारी


दूधेश्वरनाथ में रुद्राभिषेक करते नव नियुक्त जिलाधिकारी


जनपद को स्वच्छ, हरित, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त बनाते हुए चहुंमुखी विकास कराना लक्ष्य

गाजियाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। गाजियाबाद जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी आईएएस रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बुधवार को शाम को अपना चार्ज सम्भाल लिया। वह सबसे पहले ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे तथा वहां पर रूद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नव नियुक्त जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने विकास भवन में प्रेस वार्ता में कहा कि आम जन, किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों, मीडिया बन्धुओं सहित जो भी संज्ञान में आयेगी, उस समस्या का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार—प्रसार कराते हुए लोगों को संचालित योजनाओं के विषयक जागरूक किया जायेगा। जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकेगा। जनपद के चहुंमुखी विकास के लिए नवाचार के साथ कार्य किया जायेगा। जनपद के प्रत्येक युवा को रोजगार दिलाने और जनपद देश—प्रदेश की उन्नति में अहम भागीदारी निभायें, इसके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता मिशन सहित अन्य मिशन के प्रति जनता में जागरूकता लाते हुए उन्हें सभी मिशनों में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। जिससे हमारा जनपद स्वच्छ, हरित, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त एवं चहुंमुखी विकास करेगा। । प्रेस वार्ता के बाद अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता हुई।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एडीएम सिटी विकास कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली