Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूचना के बाद पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई एनआईए टीम
हिसार, 30 जुलाई (हि.स.)। जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने माओवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की साजिश में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहतक के लाखन माजरा में रह रहे छत्तीसगढ़ के मांझीगुडा गांव निवासी प्रियांशु कश्यप पुलिस मंगलराम बताया।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार को बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम ने शक के आधार पर एक संधिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रियांशु बताया। पुलिस को उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए जिनसे पता चला कि वह माओवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की साजिश से संबंधित मामले में वह एनआईए से बचता छिप रहा है। इस पर पुलिस ने एनआईए, लखनऊ को सूचित किया गया। सूचना पर लखनऊ की एनआईए टीम हिसार पहुंची और उससे पूछताछ की। पूछताछ व तलाश में उस व्यक्तित के पास से मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक सामग्री वाले दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस के अनुसार यह मामला प्रतिबंधित माओवादियों के कमजोर पड़ते प्रभाव को फिर से बढ़ाने की साजिश से संबंधित है। इनका मुख्य एजेंडा उपरोक्त राज्यों में कार्यकर्ताओं की भर्ती करना और संगठन को फिर से मजबूत करना था।पुलिस अधीक्षक के अनुसार जांच में सामने आया कि आरोपी प्रियांशु कश्यप माओवादी संगठन का सदस्य है। मामले में एनआईए द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर विस्तृत जांच के लिए लखनऊ ले जाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर