सोनीपत:सुरक्षा चाक चौबंद, एचटेट परीक्षा में पारदर्शिता प्राथमिकता: सतीश शाहपुर
सोनीपत: बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर पत्रकारों को जानकारी देते हुए


सोनीपत:    एचटेट परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते अभ्यर्थी


सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट परीक्षा

को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर

प्रशासनिक और तकनीकी प्रबंध किए गए। बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने मुरथल स्थित

परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षार्थियों से संवाद

किया।

सोनीपत में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का शांतिपूर्ण

और पारदर्शिता से आयोजन हुआ। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु हरियाणा विद्यालय

शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने गुरुवार को मुरथल अड्डा स्थित

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का औचक

निरीक्षण किया।

उपाध्यक्ष सतीश ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शिता के साथ

संपन्न कराने हेतु प्रत्येक केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हो

रही है और बोर्ड मुख्यालय से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते

हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी और बॉयोमैट्रिक सत्यापन जैसी औपचारिकताएं

भी सुनिश्चित की गईं।

परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण और बेहतर प्रबंधन

की सराहना करते हुए उपाध्यक्ष ने सोनीपत प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के नेतृत्व में सरकार पारदर्शिता

और विश्वसनीयता से परीक्षाएं संचालित कर रही है। इसी क्रम में एचटेट परीक्षा के लिए

भी हर स्तर पर पुख्ता तैयारियां की गईं। उपाध्यक्ष ने बताया कि सभी केन्द्रों पर 220 उड़नदस्तों का

गठन किया गया है। प्रत्येक केन्द्र पर बोर्ड प्रतिनिधि और जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त

ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे। परीक्षा केन्द्रों के पास फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रहीं

और धारा 163 प्रभावी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना