हरियाणा में भाजपा के 20 वादों को लागू न करने का कांग्रेस का आरोप, 3 अगस्त से सोनीपत-चंडीगढ़ पदयात्रा
सोनीपत: पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता


सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए 20 सूत्री वादों को लागू न करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने 'भाजपा पोल खोलो अभियान' के तहत 3 अगस्त से सोनीपत से चंडीगढ़ तक पदयात्रा शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें अधूरे वादों के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पदयात्रा 3 अगस्त को रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा अंबेडकर पार्क से रवाना होगी और चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त होगी।सोनीपत में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पार्षद संजय बडवासनीय, रवि इंदौर, ऋतुराज, यशपाल बजाना, कृष्ण हुड्डा, गुलशन करेवाड़ी, विजय मोर, रामकरण मलिक व अमित सहित अन्य वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले गरीबों को 100 गज के प्लॉट, महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 10 शहरों में औद्योगिक क्लस्टर और 5 लाख रोजगार देने जैसे वादे किए थे, जिनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ।इसके अलावा, कौशल निगम में लगे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय हटाया जा रहा है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियां, बुजुर्गों को रुपए 5 लाख और आमजन को रुपए 10 लाख तक का मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं भी अधूरी पड़ी हैं। पुरानी पेंशन बहाली, आवास निर्माण व अग्निवीरों को नौकरी देने के वादे भी पूरे नहीं किए गए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है और सरकार के विरोध में बोलने पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना