Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
केंद्रीय विद्यालयों के खिलाडिय़ों के आवासीय कोचिंग कैंप का समापन
जोधपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। खेल खेलने से बालकों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं चारित्रिक विकास होता है और ये बालक देश के सभ्य एवं चरित्रवान नागरिक बनाते है। ये विचार केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सेना के प्राचार्य बीएम शर्मा ने विद्यालय प्रांगण में 54वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा 2025 तैयारी के लिए आयोजित जयपुर संभाग के रीजनल कोचिंग कैंप के समापन समारोह में व्यक्त किए।
खेल शिक्षिका लता चौधरी ने बताया कि इस आवासीय कोचिंग कैंप में भीलवाडा, जयपुर, ब्यावर, जालोर, जोधपुर आदि के बीस विद्यालयों के 51 खिलाडिय़ों तथा 10 कोच ने सहभाग किया तथा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया। उल्लेखनीय है कि इन प्रशिक्षकों एवं 51 खिलाडिय़ों को बेंगलुरु भेजा जाएगा जहां वे केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जीडी व्यास ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा पीजीटी जितेन्द्र सिंह ने धन्यवाद प्रेषित किया। विद्यालय के कर्मचारियों सुनील कुमार, सुशील कुमार, सीमा तंवर, गोरधन दास तथा हरेन्द्र भाम्बू ने इस कोचिंग कैंप में अपना सहयोग दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश